बृजघाट पर शुरू हुई पक्षियों की गणना

0
124
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): डॉल्फिन गार्जियन भारत भूषण गर्ग ने बताया कि अब से पहले बृजघाट से नरोरा तक रामसर साइट में डॉल्फिन घड़ियाल तथा मगरमच्छ की गिनती की जाती थी लेकिन पहली बार वन विभाग एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के संयुक्त तत्वावधान में पक्षियों की गिनती का कार्य सोमवार से प्रारंभ किया गया है जो पक्षी विशिष्ट अति विशिष्ट तथा सामान्य प्रजाति के हैं उनकी गिनती की जाएगी तथा इसी के साथ दुर्लभ पक्षियों की भी पहचान की जाएगी ।साइबेरियन पक्षी के रूप में प्रमुख रूप से सुर्खाब तथा सी गुल पक्षी ही आते रहे हैं इन पक्षियों की पहचान से तथा इनकी गिनती से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावनाएं हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के शाहनवाज खान ने बताया की पक्षियों का हमारे आसपास होना स्वस्थ वातावरण की पहचान है जितना भी पक्षियों का आवागमन अधिक होता है वह इस बात का द्योतक होता है कि यहां का वातावरण पर्यावरण के अनुकूल है। संजीव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बृजघाट से लेकर नरोरा तक रामसर साइट में 4 दिन गिनती की जाएगी तथा इसकी यह रिपोर्ट wwf-india के माध्यम से भारत सरकार को सौंपी जाएगी। पहले दिन की यात्रा बृजघाट से प्रारंभ होकर पुष्पावती पूठ तक जाएगी जहां वह सायं कालीन आरती में भाग लेगी इस अवसर पर पूरी टीम के साथ गणना की जा रही हैजिसमें सहयोगी के रूप में गंगा सेवक मूलचंद आर्य,राजपाल सिंह,तेजपाल सिंह एवम हरिओम कुमार उपस्थित थे।

चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588