भ्रष्टाचार: रेत से हो रहा नाले का निर्माण, ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर में रेत से नाले का निर्माण हो रहा है। नाला निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूड पड़ा और उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि नाले के निर्माण में बढ़िया सामग्री का इस्तेमाल हो।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नाला निर्माण की पिछले लंबे समय से मांग हो रही थी। कई वर्षों बाद जाकर नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई तो नाले में भ्रष्टाचार का खेल देखने को मिल रहा है। यहां संबंधित विभाग अपनी जेब गर्म करने के लिए रेत से ही नाला निर्माण कर रहा है। ठेकेदार ने जिम्मेदारों और अधिकारियों के साथ मिलकर रेत से ही नाला निर्माण करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने जमकर तांडव मचाया। गुसाई महिलाएं भी सड़कों पर उतर गई जिन्होंने नाला निर्माण का कार्य रुकवा दिया और कहा कि गुणवत्ता के साथ ही नाले का निर्माण होगा। इस दौरान कमलेश, रजनी आदि ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
ठेकेदार अपनी जेब गर्म करने के लिए नली हुसैनपुर में रेत से ही नाले का निर्माण कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक दो ट्रैक्टर ट्राली के गुजरने पर यह नाला धंस जाएगा। ऐसे में ग्रामीणों को काफी समस्या होगी। पिछले कई वर्षों से नाला निर्माण की मांग उठ रही थी। अब जाकर नाले का निर्माण हो रहा है। वह भी रेत से बनाया जा रहा है। अचंभे की बात तो यह है कि अधिकारी इस दौरान कहां बैठे हुए हैं। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ही नाले में रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी वजह से ग्रामीणों ने कई सवाल खड़े किए हैं और अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने एक स्वर में स्पष्ट कह दिया है कि रेत से नाले का निर्माण नहीं होगा। वहीं ठेकेदार यहां-वहां मुंह छिपाता हुआ भाग रहा है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065