हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की देर शाम तक जनपद हापुड़ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 10 रह गई जिनमें से नौ का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है. वहीं शनिवार को तीन मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए. हालांकि शनिवार को एक संदिग्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई.
बता दें कि कोरोना की चौथी लहर के दौरान एक मई से 30 जुलाई तक 42 मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 32 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. शनिवार को कोरोना का एक मामला सामने आया जबकि तीन मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए. ऐसे में जनपद हापुड़ में शनिवार की देर शाम तक कोरोना के 10 पॉजिटिव सक्रिय हैं जिनका उपचार जारी है.
MBBS/MD/MS के लिए SIMS में ले दाखिला: 8859112733
