हापुड,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना पिलखुवा पुलिस ने धारा 381,411 भादवि से सम्बन्धित चार बदमाशों को किया गिरफ्ता कर लिया , जिनके कब्जे से चोरी का तांबा व पीतल का स्क्रैप बरामद किया है।
ऐसे पकड़े गये बदमाश-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने धारा 381,411 भादवि से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी का तांबा व पीतल का स्क्रैप बरामद हुआ है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी-
1. संजय पुत्र रणजीत निवासी ग्राम नूरपुर थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद । 2. महेश पुत्र गंगाशरण निवासी ग्राम सराय थाना सियाना जनपद बुलन्दशहर ।
3. राजनाथ पुत्र नारदमुनि निवासी ग्राम डिघमा थाना दुधारा जिला सन्तकबीरनगर ।
4. रामनिवास पुत्र रामवृक्ष निवासी ग्राम छराटा थाना शिवनगर डिढई जनपद सिद्धार्थनगर।ये सामान हुआ बरामद:-
करीब 600 ग्राम तांबा व पीतल का स्क्रैप ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल –
1. उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
2. है का फैय्याज थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
3. है0का0 गजेन्द्र थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065