सोमवती अमावस्या पर ठेकेदार के कारिंदो ने मचाई लूट

0
221
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



सोमवती अमावस्या पर ठेकेदार के कारिंदो ने मचाई लूट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): फाल्गुल माह की सोमवती अमावस्या पर सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं ने बृजघाट पर मां गंगा का स्नान कर पूजा-अर्चना की और गरीब असहाय लोगों को दान किया। श्रद्धालुओं के उमड़ने से कई बार यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई और पार्किंग शुल्क के नाम पर ठेकेदारों के कारिंदों ने जमकर वसूली की।

सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान हेतु श्रद्दालुओं ने रविवार की शाम से ही पहुंचना शुरु कर दिया, जो सोमवार को भी जारी रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से बड़ी तादाद में श्रद्धालु बृजघाट पर गंगा स्नान हेतु पहुंचे और गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। इसके बाद निर्धनों व असहाय लोगों को भोजन कराया और दान दिया।

पार्किंग शुल्क के नाम पर ठेकेदार के लठ्धारी कारिंदों ने श्रद्धालुओं से जमकर प्रवेश शुल्क वसूला। ठेकेदार के विरुद्ध अधिक वसूली कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, परंतु कोई कार्रवाई न होने से ठेकेदार के हौंसले बुलंद है।

BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225

अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल मैदान में