सड़क पर खड़े वाहनों से ठेकेदार वसूलेगा पार्किंग शुल्क

0
817
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों से ठेकेदार वसूलेगा पार्किंग शुल्क

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ पर पार्किंग स्थल तो है नहीं फिर भी परिषद का ठेकेदार सड़क पर खड़े व चलने वाहनों से परिषद सीमा के अंतर्गत पार्किंग शुल्क वसूलेगा ठेकेदार के कारिंदों ने पार्किंग शुल्क वसूली अभियान शुरु कर दिया है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

नगर पालिका परिषद हापुड़ मे पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका नव ज्योति कालोनी हापुड़ की फर्म आर.एस. इंटरप्राईजेज के मालिक सोनम भारद्वाज को 34 लाख 25 हजार में 2 नवम्बर-2023 से 31 मार्च-2025 तक के लिए दिया है। ठेकेदार ने आधी धनराशि नगर पालिका कोष में जमा करा दी है। परिषद ने ठेकेदार को सामान ढोने वाले वाहन एवं सवारियां ले जाने वाले छोटे-बड़े वाहन (ट्रक, टैम्पों, डम्पर, बस, मोटर, कार, थ्री व्हीलर आदि) से पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका दिया है। नगर पालिका ने यह घोषणा नहीं की है कि ठेकेदार किस वाहन से कितना शुल्क वसूलेगा।

ठेकेदार ने अपने कारिंदों से पार्किंग शुल्क के नाम पर सड़क पर खड़े वाहनों से वसूली शुरुर करा दी है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। बता दें कि पार्किंग शुल्क वसूलने वाले ठेकेदार की वाहन सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है। यदि ठेकेदार ने आपके वाहन से पार्किंग शुल्क वसूला है और वह वाहन चोरी हो जाता है, तो उसका जिम्मेदार ठेकेदार होगा।

FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here