हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के धौलाना पिलखुवा रोड पर स्थित कंदोला गेट के पास संचालित एक पैकेजिंग फैक्ट्री में ठेकेदार द्वारा कंपनी के कर्मचारियों से गाली गलौज कर अभद्रता कर जबरन माल भरने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
एस ट्राई डेंड पैकेजिंग कंपनी के निदेशक संजीव शर्मा ने बताया कि कंदोला में उनकी कंपनी है। बदनौली निवासी अशोक कुमार स्क्रैप का ठेकेदार है। ठेकेदार कर्मचारियों से गाली गलौज व हाथापाई कर बिना पेमेंट के स्क्रैप भर कर ले गया। कंपनी के निदेशक की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार अशोक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010