
जीवन में संतोष ही असली सुख है,भंडारे में श्रध्दालुओं ने पाया प्रसाद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर में मन्दिर जीर्णोद्धार के 16वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का भाव भक्ति के साथ रविवार को विश्राम किया गया।कथा व्यास आचार्य राजीव कृष्ण भारद्वाज को मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी ।
महाराज जी ने जाते समय दिया संदेश :- “प्रभु पर विश्वास रखें अपना काम इमानदारी से करें और निस्वार्थ प्रेम फैलाएं जीवन की हर परिस्थिति में संतोष ही असली सुख है।
कथा विश्राम के पश्चात मंदिर प्रांगण में प्रातकाल भव्य हवन का आयोजन किया गया। आचार्य परषोत्तम दास, आचार्य दुर्गा प्रसाद ने श्रद्धालुओं से उच्च मंत्रों द्वारा पूर्ण आहुति कराई। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा में लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर आस्था व्यक्त की।मंदिर के पुजारी मोहन श्याम शर्मा द्वारा माता रानी का पंचामृत स्नान कराकर भव्य श्रृंगार किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक शिवकुमार मित्तल, महेश तोमर, बिजेंद्र कंसल, अनुज मित्तल, खिलैन्द्र सैनी, लाल राजकिशोर, मधुसूदन गोयल, श्याम मोहन शर्मा, सुधाकर शर्मा, आदित्य शर्मा, सुरेश चंद गुप्ता, राकेश माहेश्वरी, कालीचरण सैनी, अंशुल सिंगल, बृजभूषण अग्रवाल, जितेंद्र शर्मा, नितिन सैनी, सोनू सैनी, यादराम सैनी, हनी सैनी, मनीष अग्रवाल, सुरेंद्र बजाज, मोनूप्रजापति, मोती, नितिन सैनी दीपांश मित्तल, पराग कंसल, रितु मित्तल, कविता कंसल, रेखा सैनी, अंशिका गोयल, हरदेई शर्मा, रिंकी शर्मा, पंखिल मित्तल, गौरव आदि का विशेष सहयोग रहा ।
99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में हर माल 99/- रुपए में: 8191820867
























