प्रफुल्ल भाजपा संगठन में दावेदार

0
916








प्रफुल्ल भाजपा संगठन में दावेदार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा संगठन में जनपद हापुड़ में सुगबुगाहट के साथ ही दावेदारों ने भाग दौड़ शुरु कर दी है और बदलाव नगर स्तर से लेकर मंडल स्तर तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

भाजपा के हाईकमान जो भी निर्णय ले रही है, वह वर्ष-2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का किला फतह करने के ख्याल से ले रही है। उत्तर प्रदेश में अप्रैल-मई में होने वाले निकाय चुनाव भी इस कड़ी का एक हिस्सा होंगे।

जनपद हापुड़ में नगर पालिका परिषद हापुड़, पिलखुवा व गढ़मुक्तेश्वर तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ के साथ-साथ प्रदेश की सभी निकायों में भाजपा का परचम फहराना है। निकाय चुनाव में भाजपा का परचम अभी स्पष्ट नही है, इसलिए दावेदारों की आवाज भी खामोश हो गई है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के निवर्तमान चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत भाजपा के संगठन में स्थान पाने के लिए ज्यादा प्रयत्नशील होने की चर्चा है।

HUNGRY HACKERS OFFER: HOT COFFEE + MASALA MAGGI @ 79/-: 7248676869





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here