हापुड़, सीमन/मोहित (ehapurnews.com) : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने में लगा है, परंतु जनपद के विभिन्न इलाकों में भवनों के अवैध निर्माण की ओर से आंखे मूंदे है। हापुड़ में बहू मजिलें भवनों का निर्माण तेजी से चल रहा है। भवन के निर्माण में कालेधन का इस्तेमाल होने के साथ ही जीएसटी अदा किए बिना ही बिल्डिंग मैटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। बहुमंजिले भवनों का एचपीडीए से कोई कम्प्लीशन प्रमाण नहीं लिया जाता है और न ही सेस कर जमा किया जाता है।
गाजियाबाद: ATS Mall में पाएं प्री लीजड शॉपस मल्टी ब्रेंड्स || मात्र 55 लाख से शुरु: 7037903700