भारतीय किसान संघ की खंड कार्य समिति का गठन

0
216






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ का रविवार को गांव अनवरपुर में आयोजित किया गया जिसमें हापुड़ खंड कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें निर्वाचन अधिकारी जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी, खंड प्रभारी जिला कोषाध्यक्ष यशवीर राघव, जिला कार्यालय मंत्री शिवराज त्यागी, सोनू चौहान जिला उपाध्यक्ष, शेखर तोमर, खंड अध्यक्ष अमित राणा धौलाना आदि उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी ने ने निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंम्भ की जिसमें अमित शर्मा अनवरपुर को खंड अध्यक्ष हापुड़ व खंड मंत्री नरेंद्र तोमर डूहरी, उपाध्यक्ष विद्याधर तोमर हापुड़ का निर्वाचन हुआ। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा

हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333

चंडी मंदिर प्रबंध समिति के 15 सदस्यों वाली प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में प्रणव वर्मा पुत्र स्व. राकेश कुमार वर्मा (वर्मा एग्रीकल्चर स्टोर वाले) चुनावी मैदान में





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here