सोनिया, राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पर कांग्रेस का गुस्सा फूटा

0
147







सोनिया, राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पर कांग्रेस का गुस्सा फूटा

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में मंगलवार को चार्जशीट दाखिल करने व नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति जब्त करने के विरोध में हापुड़ के कांग्रेसजनों ने बुधवार को हापुड़ में विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि भाजपा ईडी का इस्तेमाल व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए विरोधियों पर कर रही है। कांग्रेस ने ऐलान किया कि यदि कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी व शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी तथा पूर्व नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, इंद्राज बांगा, अरविंद शर्मा सहित नगर पालिका परिषद हापुड़ में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन किया। हापुड़ के कांग्रेस जन नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति जब्त करने तथा ईडी द्वारा न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने का विरोध कर रहे थे। धरनास्थल पर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी दलों की आवाज दबाने के लिए सरकारी एजैंसियों का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस की बढ़ती हुई लोकप्रियता से भाजपा सरकार घबरा रही है और भाजपा दमन पर उतरी है। कांग्रेस, भाजपा की दमनकारी नीति से घबराने वाली नहीं है, बल्कि आंदोलन से भाजपा का विरोध करेंगे।

VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here