कांग्रेसियों ने पंडित नेहरु को याद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्य तिथि पर हापुड़ के कांग्रेसियों ने याद किया और अतरपुरा चौपला पर स्थित नेहरु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष अभिषेक गोयल, दिनेश शर्मा, अकिंत शर्मा, सैय्यद अयाजुद्दीन, सुशील शास्त्री, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, आईसी शर्मा, अनिता रानी, जितेंद्र सिहं आदि सोमवार को हापुड़ में पंडित नेहरु की प्रतिमा पर पहुंचे और उन्हें याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने पंडित नेहरु के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि पंडित नेहरु ने देश के विकास के लिए हर मोर्चे पर सक्रिय रहकर अग्रणी भूमिका निभाई। पंडित नेहरु के दिखाए गए मार्ग पर चल कर ही भारत विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा होगा।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010