हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खैरपुर खैराबाद में 20 साल की एक विवाहिता ने ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन-फानन में विवाहिता को पिलखुवा के सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत में सुधार है।
मोनिका निवासी नंद नगरी दिल्ली की शादी पिलखुवा के खैरपुर खैराबाद निवासी युवक के साथ हुई थी। गुरुवार को मोनिका ने किसी बात से नाराज होकर ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है।