कांग्रेसजनों ने इंदिरा को याद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला व शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ तथा कांग्रेस प्रकोष्ठों के संयुक्त तत्वावधान में यहां कांग्रेसजनों ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी का जन्मदिन व रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई और उनके आदशों पर चलने का संकल्प लिया।कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, ने श्रीमती गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने देश को विकास व प्रगति की ओर ले जाने के सभी प्रयास किए। बंगला देश निर्माण के वक्त उनके अदम्य साहस की विपक्षी नेताओं ने भी प्रशंसा की। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इंदिरा गांधी के आदर्शों व सिद्धांतों का अनुकरण करें। हापुड़ के गांधी पार्क में आयोजित इस समारोह में अरविंद शर्मा, गुलफाम कुरैशी, डा.शोएब, भरत लाल शर्मा, संदीप कुमार, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, सैय्यद अयाजुद्दीन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483