18 महीने में धन दोगुना करने का लालच देकर छह लाख हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धन दोगुना करने का लालच देकर लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं और लोग भी इन ठगों की बातों में आकर अपना रूपया लुटा रहे हैं। अब धन दोगुना करने का लालच देकर छह लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के जसरूप नगर निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह सेना में सूबेदार हैं। राजस्थान के सीकर क्षेत्र के रहने वाले सुभाष चंद्र और बुलंदशहर निवासी अमित कुमार भी सेवा में ही कार्यरत थे जो सेवानिवृत हो चुके हैं। मई 2022 में अमित और उसकी पत्नी ने बताया कि सुभाष चंद्र नेक्स एवरग्रीन प्रालिक में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात है जो कंपनी स्मार्ट सिटी डेवलप करने का काम कर रही है। यदि कोई कंपनी में निवेश करता है तो वह 18 महीने में धन दुगना कर लौट रहे हैं।
आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में ले लिया और बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव देहरा कुटी में मिलने के लिए बुलाया जहां आरोपियों को पीड़ित ने दो लाख रुपए नकद दे दिए। इसके अलावा चार लाख रुपए खाते में भेजें। इसके बाद आरोपियों ने एप्प का संचालन बंद कर दिया और छह लाख रुपए लेकर हड़प लिए। पीड़ित ने रुपए वापस मांगे लेकिन रुपए नहीं मिले। इसके बाद उसने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सुभाष चंद्र निवासी सीकर राजस्थान, अमित कुमार मीनू निवासी बुलंदशहर, नरेश कुमार काजला निवासी राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर