सूटकेस में मिली महिला की लाश का मामला: पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण नहीं हुआ स्पष्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हाईवे के किनारे सूटकेस में मिले महिला के शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। इसी के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में बिसरा सुरक्षित रखा गया है।
ज्ञात हो कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के किनारे शनिवार की सुबह लाल रंग का सूटकेस पड़ा मिला था जिसमें करीब 30 वर्ष की महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें लगाई हुई हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं महिला की शिनाख्त का प्रयास भी लगातार जारी है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। सीसीटीवी आदि का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010