कांग्रेस के पीसीसी सदस्य को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के मोहल्ला नवी करीम निवासी कांग्रेस यूपी पीसीसी सदस्य व एससी एसटी के हापुड़ जिलाध्यक्ष नरेश भाटी को पुलिस ने गाज़ियाबाद के यूपी गेट जाने की सूचना पर बीती रात हाउस अरेस्ट किया। बुधवार की अपराह्न करीब 4:00 बजे पुलिस वापस लौट गई। करीब 18 घंटे तक पुलिस ने नरेश भाटी पर पैनी निगाह रखी।
कांग्रेस नेता नरेश भाटी ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे के आसपास पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और हाउस अरेस्ट किया। यूपी गेट जाने की सूचना के मद्देनजर पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट रखा। बुधवार की सुबह क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र शर्मा, एसडीएम अंकित वर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप भी उनके आवास पर पहुंचे। बुधवार की शाम करीब 4:00 पुलिस वापस लौट गई।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457