
कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताने पर हापुड़ कांग्रेसी भड़के
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बुधवार को हापुड़ दौरे के वक्त कांग्रेस पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताने पर हापुड़ के कांग्रेसजनों में उबाल है। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी राजकुमार है और राजा की तरह व्यवहार करते हैं। उनका देश व प्रदेश की जनता से कुछ लेना-देना नहीं है। जनता ने ऐसे सभी दलों को जानकारी दिया है जो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह काम करते हैं।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा है कि भाजपा में परिवार वाद है और तीसरी पीढ़ी भी सत्ता का मजा चख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा तो एक वाशिंग मशीन है जहां दोषपूर्ण नेता भी धुलकर सफेद हो जाते हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























