चोरियों पर कांग्रेस ने चिंता जताई

0
379









हापुड़: शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ व भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने जनपद में बढ़ती हुई चोरियों पर चिन्ता व्यक्त की और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अंकुश लगाने की मांग की।

पूर्व विधायक गजराज सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद हापुड़ में चोरी की घटनाएं निरंतर जारी है। चोर लोगों की खड़ी मोटर साइकिलों पर हाथ साफ कर रहे हैं। वहीं बीते तीन-चार दिनों में जनपद हापुड़ में मीडियाकर्मियों की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। गढ़ रोड स्थित सिद्धार्थ होटल पैलेस से पत्रकार विजय शर्मा और पत्रकार शोभित त्यागी की बाइक उन्हीं के दफ्तर के बाहर चोरों ने साफ कर दी। हापुड़ में चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से शहर के लोगों में डर का माहौल है।

शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि कोरोना काल के चलते प्रशासन की ओर से ढेर सारी पाबंदियां लगी हुई हैं जिनके चलते रात 9 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक सड़कों पर निकलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। उसके बावजूद भी पुलिस की नाक के नीचे से दो बाइकों का चोरी हो जाना बहुत बड़ी बात है। इस मौके पर नरेश भाटी,  विक्की शर्मा, अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहें।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here