महज एक हजार रुपए के लिए कर दी हत्या, पहुंचा जेल

0
1072







महज एक हजार रुपए के लिए कर दी हत्या, पहुंचा जेल

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने बीती रात ई-रिक्शा चालक की हुई हत्या करने के मामले में हत्यारोपी टिंकू पुत्र जगपाल निवासी गांव पीपलाबंदपुर थाना पिलखुवा को गिरफ्तार कर लिया। महज 1,000 के लेनदेन के दौरान टिंकू ने 33 वर्षीय ई-रिक्शा चालक अजय पाल पुत्र मदनपाल को मौत के घाट उतार दिया जिसकी पीठ में बर्फ तोड़ने वाले सुए से वार कर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल सूआ भी बरामद किया है।

आपको बता दें कि टिंकू ने मंगलवार की रात एक हजार रुपए के विवाद में ई रिक्शा चालक अजय पाल की पीठ में सुआ घोंप कर हत्या कर दी थी। इसके बाद अजय पाल का साथी उसे गंभीर अवस्था में ई-रिक्शा में बैठाकर घर लेकर पहुंचा जहां उसने बताया कि टिंकू ने उसकी हत्या की है। परिजनों ने आनन-फानन में अजय पाल को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी टिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसके कब्जे से पुलिस ने सुआ भी बरामद किया है।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here