हॉटस्पॉट क्षेत्रों में व्यवस्था राम भरोसे

0
2873









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोविड-19 वायरस के संक्रमण के कारण हापुड़ के मुख्य बाजार गत तीन माह से बफर जोन में है, जिस कारण हॉटस्पॉट क्षेत्र में आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद पुलिस की मिली भगत से तमाम गतिविधियां पूरी तरह संचालित हैं और ग्राहकों को उनकी आवश्यकता का सामान समय पर मिल रहा है। गत तीन माह में प्रशासन को एक भी ऐसी शिकायत नहीं मिली है जिसमें उपभोक्ता आवश्यकता वस्तुओं का अभाव बता रहे हैं।

हापुड़ के स्पॉट क्षेत्रों में पुराना बाजार, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, पक्का बाग, भगवती गंज, नई मंडी पक्का बाग, खुर्जा पेच, छोटी मंडी-बड़ी मंडी, कसेरठ बाजार, गोल मार्किट हैं। प्रशासन ने भले ही सभी व्यापारिक गतिविधियां व आना-जाना इन क्षेत्रों में पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा हो लेकिन फिर भी सभी गतिविधियां जारी है। सोमवार को उक्त सभी बाजार में खूब चहल-पहल देखी गई। चोरी छिपे कारोबार होते हुए देखा गया।

हापुड़ के दिल्ली-गढ़ रोड, फ्री गंज रोड, शिवपुरी आदि इलाकों में माल से लदे वाहन रात को आकर खड़े हो जाते हैं, जहां से माल मयूरी, छोटे हाथी द्वारा ठिकानों तक पहुंचाया जाता है। सीमेन्ट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी खूब आ रही है। निर्माण कार्यों को भी गति मिल रही है। ठेले-खोमचे, चाट-पकौड़ी, छोटे-भटूरे आदि भी देर रात तक कॉलोनियों में भी खूच चल रहे हैं। लोगों ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों से बैरीकेट तक उखाड़ कर इधर-उधर फेंक दी है। पुलिस कर्मी भी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवागमन को बढ़ावा दे रहे हैं।

हापुड़ की पूरी व्यवस्था राम भरोसे चल रही है जिसस कारण कोरोना का असर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here