हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार में वन विभाग की टीम ने गुरुवार को एक मकान से कोबरा सांप पकड़ा और उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
हापुड़ के आनंद विहार में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक मकान में अचानक कोबरा सांप निकल आया जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम वनदरोगा गौरव, वनकर्मी भारत, वनकर्मी नीतीश मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को पकड़ कर सुरक्षित रेस्क्यू किया जिसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
