सीओ पिलखुआ ने किया कोतवाली का निरीक्षण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने शनिवार को थाना पिलखुवा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया तथा थाना कार्यालय के अभिलेख, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मेस, मालखाना, शस्त्रागार, बन्दीगृह, अभिलेखों के रखरखाव व साफ-सफाई आदि को चैक किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान सीओ अनीता चौहान ने थाने में साफ-सफाई देख पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की। थाना पिलखुवा के प्रभारी रघुराज प्रताप व अन्य पुलिसकर्मी भी इस दौरान मौजूद रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

