नशीली दवाएं बेचने के आरोप में क्लीनिक सील

0
873
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की रामपुर रोड पर स्वास्थ्य विभाग ने नशीली दवाएं बेचने के आरोप में एक क्लीनिक को सील कर दिया। विभाग का कहना है कि क्लीनिक पर बैठा संचालक मौके पर डिग्री तक नहीं दिखा सका। वहीं क्लीनिक पर वह दवाएं बेची जा रही थी जिनकी खुले में बिक्री प्रतिबंधित है।
रामपुर रोड पर एक दुकान में चलाए जा रहे क्लीनिक से मरीजों को नशीली दवाएं बांटी जा रही थी। मामले की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक का निरीक्षण किया और उसे सील कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लीनिक से नशीली दवाएं दी जा रही थी जो कि खुले में बेची जा रही थी जबकि चिकित्सक के परामर्श पर ही यह दवाएं दी जा सकती हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए विभाग ने क्लीनिक को सील कर दिया।

हापुड़ में खुल गया है आयुर्वेदा कॉलेज, दाखिले के लिए कॉले करें: 9560205965