संत निरंकारी मिशन द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में जनपद हापुड़ की पुलिस लाइन में संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां निरंकारी मिशन के 60 से अधिक सेवकों ने साफ सफाई अभियान में भाग लिया। वहीं निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने बताया पूरे देश में जगह-जगह संत निरंकारी मिशन की तरफ से साफ सफाई अभियान का कार्यक्रम सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से चल रहा है। वहीं बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का कहना था प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर यह अभियान चलाया गया।
वहीं हापुड़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने भी संत निरंकारी मिशन की खूब सराहना की और वहीं पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने भी स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया।