सड़क की दुर्दशा पर भड़के नागरिक

0
179






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : यहां मेरठ रोड पर स्थित कृष्णा विहार कालोनी की जाट भवन वाली गली का निर्माण न होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को कलैक्ट्रेट पर लोगों ने प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया।

कालोनीवासी चतर सिंह, ब्रिजेश शर्मा, उर्मिला देवी, विपिन, ममता, उर्मिला आदि गुरुवार को कलैक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने बताया कि जाट भवन वाली गली में जगह-जगह गहरे गड्ढ़े पड़े है। गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है। मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे है। नागरिकों की समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है। परेशान होकर नागरिकों ने आज जिलाधिकारी मेधा रुपण से गुहार लगाने जनता दरबार में आए है। उनकी प्रमुख मांग है कि जाट भवन गली सड़क का निर्माण कराया जाए।

स्कूटी खरीदने पर #Hero दे रहा है 6,000 तक के Benefit




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here