इस बार भी नहीं बढ़ेंगे सर्किल रेट

0
388
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में रियल एस्टेट कारोबार को गति देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मेधा रूपम ने एक बैठक के दौरान सर्किल रेटों को लेकर अहम फैसला लिया है जिसके तहत सर्किल रेट में इस साल भी कोई इजाफा नहीं होगा. पुरानी दरें ही लागू रहेंगी. आखरी बार साल 2017 में सर्किल रेट तय हुए थे.
इस बार हुए सर्वे में नए विकसित कॉलोनियों, सड़कों को शामिल किए जाने को लेकर 30% तक सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव था लेकिन डीएम मेधा रूपम की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में मंथन के बाद इस बार भी सर्किल रेट में बढ़ोतरी न करने का फैसला लिया गया है. एआईजी स्टांप अरुण शर्मा का कहना है कि राजस्व और लोकहित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है जिसके चलते साल 2021 से 22 का जमीनों का सर्किल रेट ही लागू रहेगा. आपको बता दें कि लगातार पांचवें साल सर्किल रेटों में किसी प्रकार का इजाफा नहीं हुआ है.

GLOBE HERO EXCHANGE OFFER *: 9289923209