बृजघाट पर बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता
हापुड, सीमन (ehapurnews.com ):पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर मंगलवार को नेह नीड़ द्वारा क्रीड़ा भारती के संयुक्त समन्वय में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कृष्णा आश्रम बृजघाट के महंत पूज्य स्वामी सर्वेशवरानंद जी ने हनुमान जी के चित्र के समक्ष प्रज्ज्वलित करके किया।मंगलवार की प्रातः शिशु वर्ग के 100 से अधिक भैया बहनों ने 100 मीटर तथा 200 मीटर की दौड़, कुर्सी दौड़, कंचा दौड़, बोरा दौड़ एवं रस्सा कसी प्रतियोगिता में भाग लिया।
बाल, किशोर एवं तरुण वर्गों की प्रतियोगिता नेह नीड़ परिसर में संपन्न हुई। 2 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।