
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में हापुड फिसड्डी रहने पर नाखुश
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जनपद के बैंकों के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा योजनान्तर्गत जनपद की 62 वीं रैंकिंग पर असंतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि योजनान्तर्गत वार्षिक लक्ष्य का 30 प्रतिशत से कम का सहयोग किया गया है ऐसे सभी बैंकों में से सभी सरकारी खातों को हस्तांतरित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ महोदय द्वारा सभी बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना मा० मुख्यमंत्री जी की विकास प्राथमिकताओं की योजनाओं में सम्मिलित है अतः नियमानुसार समयान्तर्गत आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही सम्पादित करना सुनिश्चित करें। योजनान्तर्गत कम प्रगति वाले बैंकों का विवरण निम्नप्रकार है-1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 24 प्रतिशत,2. आईडीबाईआई 20
- यूको बैंक 20 4. इंडियन बैंक17,5. एक्सिस बैंक 06,6. आईसीआईसीआ,02,7. एचडीएफसी 02,8.बंधन बैंक,आईडीएफसी बैंक10. शिवालिक बैंक11. इंडसन बैंक12. कोटक महिंद्रा बैंक
13.उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक - उ०प्र० कोऑपरेटिव
1st Mall of Hapur || M. 9557396447




























