हापुड़ के श्री बालाजी धाम पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के मुख्य महंत राजूदास जी महाराज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हनुमानगढ़ी श्री धाम अयोध्या के मुख्य महंत श्री राजू दास जी महाराज गुरुवार की सुबह करीब 9:00 बजे हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम पहुंचे। बुधवार की रात प्रयागराज से चले श्री राजू दास जी महाराज गुरुवार की सुबह दिल्ली रोड अच्छेजा पुल पर स्थित श्री बालाजी मंदिर पहुंचे। धाम पहुंचने पर श्री बागेश्वर धाम के मुख्य निज अंग सेवक श्री रोहित रिछारिया जी महाराज तथा श्री बालाजी धाम के पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने स्वागत किया। बता दें कि श्री रोहित रिचार्ज जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का रसपान कराया जा रहा है जिसमें हनुमानगढ़ी के मुख्य महंत श्री राजू दास जी महाराज भी शामिल होंगे। बुधवार को श्री अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज भी श्री राम कथा में शामिल हुए थे।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़