रेल आरक्षण मे एक नवम्बर से बदलाव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अब रेलवे में रिजर्वेशन 60 दिन पहले होगा। रेलवे बोर्ड ने सीटों की अग्रिम आरक्षण अवधि को मौजूदा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है। नयी व्यवस्था एक नवंबर से प्रभावी होगी। रेलवे बोर्ड के 16 अक्तूबर, 2024 की सूचना में कहा गया है कि 120 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) के तहत 31 अक्तूबर तक की गई सभी बुकिंग यथावत रहेंगी।
रेलवे ने एआरपी में कटौती का कोई कारण नहीं बताया है। बोर्ड के अनुसार, ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि जैसी कुछ दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा वर्तमान में लागू है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500