हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को हुई जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को आसमान में बादल छाए हुए हैं। हालांकि सुबह के समय कुछ देर के लिए धूप भी निकल आई लेकिन आसमान को बादलों ने फिर से ढक दिया। अनुमान है कि मंगलवार को बारिश हो सकती है जिससे अधिकतम तापमान 26 डिग्री, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास बना रहेगा। बुधवार को आसमान में बादलों के छाए रहने की उम्मीद है।
शनिवार और रविवार को हुई बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया। संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को एक बार फिर बारिश होगी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज आएगी।