हापुड़ के गांवों में सीसी रोड, बारात घर व पंचायत भवन बनेंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में 22 सड़कों के निर्माण तथा एक बारात घर के निर्माण व एक पंचायक भवन के निर्माण को स्वीकृति प्रदेश सरकार ने प्रदान की है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने निर्माण प्रक्रिया शुरु कर दी है। इन निर्माण कार्यों पर करीब एक करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। ये निर्माण कार्य चालू वित्तीय वर्ष में पूरे होने है।
सूत्रों के अनुसार गांव ततारपुर, काठीखेड़ा, भड़ंगपुर, नूरपुर, सिरोधन, चिचौई, डहाना, ददायरा, लालपुर, बाबूगढ़ छावनी, मंसूरपुर, चमरी, खड़खड़ी, मतनावली, सूदना, गांधी विहार हापुड़ की चुनी गई सड़कों पर सीसी रोड का निर्माण कार्य होगा।
इसके अतिरिक्त गांव नूरपुर में जाटव समाज के बारात घर का निर्माण तथा हापुड़ के गंगापुरा मौहल्ला में पंचायत भवन निर्माण कार्य किया जाएगा।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437