हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी निवासी निकुंज गोयल और निपुण गोयल ने एक बार फिर शिक्षा जगत में कमाल दिखाया है। इन जुड़वां भाइयों ने सीबीएसई बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है जहां निपुण ने 98% तो निकुंज ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बता दें कि संजय गोयल जी मैक्स वालों के पुत्र निकुंज और निपुण ने कड़ा परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया है जिन्होंने जेईई मेंस में भी अपना परचम लहराया है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920