हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव असौड़ा में शनिवार को एक रेड स्नैक्स निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ा लिया जिसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
मामला शनिवार का है जब असौड़ा गांव में चार फीट लम्बा रेड स्नेक निकल आया। सांप को देख कर लोगों के होश उड़ गए। जैसे ही सूचना हापुड़ के फारेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल को मिली तो उन्होंने टीम का गठन किया। जानकारी पर भारत और नितेश मौके पर पहुंचे और रेड स्नैक को सांप लिया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
