
मकान का ताला तोड़कर नकदी व गहने चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की एलएन रोड पर स्थित मौहल्ला भीमनगर में घर में घुसकर संदूक में रखे तीन लाख रुपए व गहने चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला निवासी सुमन कुमारी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर निवासी लक्की के मकान में किराए पर अकेली रहती है। उनके पति रेलवे विभाग में झारखंड में नौकरी करते हैं। उनके दो बच्चे भी पति के साथ ही रहकर वहां पढ़ाई कर रहे हैं। उनका एक मकान एलएन रोड पर बन रहा है। मामला 30 अक्टूबर की रात का है जब किराए के मकान का ताला लगाकर अपने निर्माणाधीन मकान में ही सो गई थी। सुबह जागने के बाद वह घर पहुंची तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो संदूक का सामान यहां-वहां बिखरा हुआ था जिसमें रखे तीन लाख रुपए और गहने गायब थे। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
























