हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव के विरोध में चालकों ने सोमवार को पिलखुवा के गांव गालंद में रिलायंस रोड के सामने जाम लगा दिया था। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 से 30 अज्ञात चालकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजमार्ग को जाम करने के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि हिट एंड रन नियमों में हुए बदलाव के बाद जगह-जगह हड़ताल के मामले सामने आए थे। सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल फिलहाल समाप्त हो चुकी है लेकिन सोमवार को एनएच-9 पर गांव गालंद में रिलायंस रोड के सामने चालकों ने जाम लगा दिया था जिसके चलते 20 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे चालकों को समझाकर जाम खुलवाया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजमार्ग बाधित होने के मामले में 25 से 30 अज्ञात चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314