बीकॉम छात्रा की मौत का मामला: झोलाछाप का क्लीनिक सील

0
41








बीकॉम छात्रा की मौत का मामला: झोलाछाप का क्लीनिक सील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के त्रिलोकीपुरम में अवैध रूप से चल रहे झोलाछाप चिकित्सक का क्लीनिक चल रहा था। झोलाछाप चिकित्सक लोगों का उपचार कर रहा था। गलत उपचार देने के पश्चात युवती की मौत हो गई जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया लेकिन सवाल खड़ा होता है कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई कर रही है तो यह है क्लिनिक आखिर बच कैसे गया? इसकी भी जांच होनी चाहिए।

आपको बता दें कि अधिवक्ता ऋषिपाल सैनी की 19 साल की बेटी कनिका को 9 जून को बुखार आया। इसके पश्चात त्रिलोकीपुरम के बाहर बिना पंजीकरण के चल रहे झोलाछाप चिकित्सक के यहां कनिका को दवाई दिलवाई गई। इसके बाद दो दिन की दवा देकर चिकित्सक ने कनिका को घर भेज दिया। आराम ना लगने पर झोलाछाप ने क्लीनिक पर कनिका को ड्रिप लगाई जिसमें दवा की मात्रा बढ़ा दी गई। रात में तबीयत बिगड़ने पर उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत में कुछ सुधार नहीं आया। इसके बाद कनिका को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक ने शुरुआत में गलत दवाओं से उपचार किया जिसकी वजह से लिवर फेल हो गया है। कनिका का ब्रेन डेड हो गया जिसकी दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ऋषिपाल सैनी ने मामले की शिकायत की जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही ने एक युवती की जिंदगी को निगल लिया। कनिका बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा थी जिसकी सिर्फ दो परीक्षा बची थी। स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को सील कर दिया है।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here