सर्किल रेट बढ़ोत्तरी पर सोमवार को बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सर्किल रेट बढ़ाने के लिए सोमवार को बैठक होगी। जिले में आठ वर्षों से सर्किल रेट नहीं बढ़े हैं। सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन होगा। संभावना है कि 20 प्रतिशत तक अधिकतम सर्किल रेट बढ़ाने की संभावना है।
पिछले दिनों उपनिबंधक कार्यालय ने वर्तमान प्रभारी सर्किल दर को पुनरीक्षित कर प्रस्तावित सूची चस्पा करते हुए आपत्ति मांगी थी। इसी बीच तत्कालीन एआईजी स्टांप अरुण शर्मा का स्थानांतरण हो गया। अब नए एआईजी स्टांप के आने के बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक को लेकर समय मांगा गया था। आपत्तियों का निस्तारण करते हुए सर्किल रेट को बढ़ाया जाएगा। सोमवार को बैठक हो सकती है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
