हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव कपूरपुर में 6 फरवरी को हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कपूरपुर क्षेत्र के गांव कपूरपुर निवासी वेद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि छह फरवरी की रात को उसका बेटा हिमांशु अपने दोस्त लक्ष्य के साथ खड़ा होकर धौलाना-गुलावठी मार्ग पर बात कर रहा था। तभी कपूरपुर क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन निवासी धर्मेंद्र ट्रैक्टर लाया और लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने उन्हें गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया था। सात फरवरी को हिमांशु की मौत हो गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
