स्कूल जाते समय छात्रा का अपहरण करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावलीः थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पड़ोसी गांव के युवक और उसके स्वजनों पर नौवीं की छात्रा का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि 17 जनवरी सुबह करीब करीब आठ बजे बेटी स्कूल के लिए गई थी। पिता स्कूल के लिए निकला तो एक व्यक्ति ने बेटी के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि दरियापुर गांव का एक युवक हिमांशु शर्मा उनकी बेटी को ले गया है। दूसरी बाइक पर युवक के पिता रूपचंद शर्मा और एक अन्य था। नाबालिग बेटी का अपहरण करने में हिमांशु, रूपचंद शर्मा, हिमांशु की मां और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है। थाना प्रभारी श्यौपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज किया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
