महिला यात्री से अभद्रता करने के मामले में मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर कट पर बस ना रोकने पर महिला अधिवक्ता का परिचालक से विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी ने अधिवक्ता का हाथ पकड़ लिया और अभद्रता की। विरोध करने पर उसके साथी अधिवक्ता के साथ भी गाली-गलौज किया। इसके बाद आरोपी महिला अधिवक्ता और उसके साथी को बस से उतारकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ne मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पिलखुवा निवासी अधिवक्ता ने बताया कि बुधवार को वह अपनी साथी महिला अधिवक्ता के साथ निजी बस से पिलखुवा से हापुड़ आ रहे थे। निजामपुर के पास पहुंचने पर महिला अधिवक्ता ने चालक और परिचालक से बस रोकने के लिए कहा। बस रोकने से चालक ने इंकार कर दिया जिसके बाद परिचालक ने महिला का हाथ पकड़ लिया और अभद्रता की। शोर मचाने पर अन्य साथियों के साथ मुंह भींच लिया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों को बस से उतार दिया और फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
