महिला लेखपाल से अभद्रता के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हसनपुर में जमीन की पैमाइश के लिए गई महिला लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान ने अभद्रता की। सरकारी राजस्व संबंधित दस्तावेजों को छीनने का प्रयास भी किया। महिला लेखपाल का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया का वायरल कर दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद की मुरादनगर क्षेत्र के गांव पुर्सी की चंचल त्यागी ने बताया कि वह लेखपाल है। उनकी तैनाती फिलहाल हापुड़ जनपद के गांव काठीखेड़ा क्षेत्र में है। 26 मई को तहसीलदार के आदेश पर वह राजस्व की टीम के साथ जमीन की पैमाइश के लिए थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हसनपुर में गई थी। पैमाइश के दौरान ग्राम प्रधान ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ अभद्रता की और उनके हाथ से सरकारी राजस्व व अभिलेखों को छीनने का प्रयास किया। किसी तरह बचकर वह ईंट-भट्टे पर पहुंची वहां भी प्रधान आ गया और गाली-गलौज करते हुए प्रधान ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रधान ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ग्राम प्रधान पीड़िता पर गलत काम करवाने का दबाव बना रहा था जिससे वह मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रही थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424
