रस्सी से गला दबाकर युवक की हत्या का प्रयास करने पर मुकदमा

0
42








रस्सी से गला दबाकर युवक की हत्या का प्रयास करने पर मुकदमा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा स्थित अमन कॉलोनी में एक युवक पर तीन आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पीड़ित बच गया जिसने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अरमान ने बताया कि 13 जून की रात लगभग 8:00 बजे वह दुकान से कोल्ड ड्रिंक लेने जा रहा था। रास्ते में सिकंदर, इस्तकार और जुल्फिकार उसे रोक गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका गला दबाने का प्रयास किया। पीड़ित ने मदद के लिए शोर मचाया जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here