फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर वार्डबॉय बनने पहुंचे युवक समेत दो पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल में एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा। अधिकारियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र देखा तो उनके होश उड़ गए। मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर एक व्यक्ति ने भेजा है। मामले में जिला कार्यक्रम प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि 11 जून को जिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट ज्ञान प्रकाश गौतम ने कॉल की। कॉल पर उन्हें बताया कि एक युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आया है। वह अपना नाम बबलू सिंह बता रहा है। उसके पास नियुक्ति पत्र है और वह वार्ड बॉय के पद पर नियुक्ति की बात कर रहा है। उन्होंने नियुक्ति पत्र की जांच करने के लिए कहा, इसके बाद फार्मासिस्ट ने नियुक्ति पत्र पर सीएमओ के हस्ताक्षर होने की बात उन्हें बताई। इसके बाद फार्मासिस्ट ने व्हाट्सएप के जरिए नियुक्ति पत्र उनके मोबाइल पर भेजा। नियुक्ति पत्र की जांच पर पता चला कि वह उनके पटल से जारी ही नहीं किया गया है। इसकी सूचना उन्होंने सीएमओ को दी। सभी तथ्यों की जांच के बाद नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया। बबलू ने बताया कि वार्ड बॉय की नौकरी के लिए उसकी बात बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर के शिवम कुमार से हुई थी। आरोपी ने उसे नियुक्ति पत्र देकर भेजा था। सीएमओ ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद बबलू सिंह व शिवम कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
