हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की रिलायंस रोड पर एक फैक्ट्री के गार्ड को कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल गार्ड के भाई की तहरीर के आधार पर दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिंभावली के गांव खुड़लिया के कपिल कुमार ने बताया कि उसका भाई कपिल रिलायंस रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता है। अजय गाड़ी चलाने का काम करता है। मामला 7 अक्टूबर का है जब ड्यूटी पर वह तैनात था। अजय ने नशे की हालत में भाई को टक्कर मार दी और भागने लगा। जब कपिल ने इसका विरोध किया तो संजय और सचिन ने उसके चार साथियों के साथ मिलकर लोहे की रोड से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने दो नामजद व चार चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065