ननद व गर्भवती भाभी पर हमला करने के मामले में दो पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली एक महिला और उसकी गर्भवती भाभी पर एसपी कार्यालय से लौटते समय दो लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित महिला के पति व ससुर ने उसपर तथा उसकी भाभी पर हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी 25 जनवरी 2023 को पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद निवासी मोहित कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया जिसके कारण वह अपने मायके में रहने लगी। आरोपियों के खिलाफ एसपी से शिकायत की। मध्यक्षता के लिए 13 मई को उसे एसपी कार्यालय बुलाया गया था। कार्यालय से लौटते समय दिल्ली रोड पर उसके पति मोहित और ससुर महेश ने उसे और उसकी भाभी को रोक लिया। विरोध करने पर गाली-गलौज किया और दोनों पर हमला कर दिया है। पुलिस की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
