पति-पत्नी पर हमला करने के मामले में तीन सगे भाइयों पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला गंगापुरा में कुछ लोगों ने एक दंपति की पिटाई कर दी। हमले में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला गंगा पुरा निवासी मुनेश ने बताया कि 12 जनवरी की रात लगभग 7:00 बजे उसके पति सतीश की मोहल्ले के ही निशु, रोहित और अनूप ने पिटाई की थी। पति ने फोन पर इसकी सूचना उन्हें दी थी। सूचना पर वह मोहल्ला स्थित चोपला पर पहुंची। इस दौरान आरोपी नीचे जमीन पर गिराकर उसके पति को लात-घूंसों से पीट रहे थे। पति का बचाव करने पर आरोपियों ने उसे भी जमकर पीटा। ईटों से दोनों पर हमला कर दिया। हमले में वह और उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान उनके गले से सोने का लॉकेट और कानों के कुंडल गायब हो गए थे। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करने पर आरोपी उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
