हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के चार मोहल्लों में नई पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए करीब 25 लाख रुपए खर्च होंगे। पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाने से सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी।
हापुड़ के कई मोहल्लों में कई साल पुरानी पेयजल पाइपलाइन बिछी हुई है। यह लाइन जगह-जगह से जर्जर हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुरानी पेयजल पाइपलाइन होने की वजह से आए दिन लीकेज होती थी। यहां तक की नाली का पानी पेयजल पाइपलाइन में जाने से घरों में गंदा और बदबूदार पानी भी पहुंच रहा था। लोगों की समस्या को देखते हुए पुरानी पेयजल लाइन हटाकर नई पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मोहल्ला बैंक कॉलोनी, देवलोक कॉलोनी, पीर बाद्दीन, शिवदयालपुरा में पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR
